PGT Psychology Syllabus in Hindi and English
Subject : Psychology
- मनोविज्ञान- अर्थ, परिभाषा, विषयक्षेत्र, उपयोगिता। मनोविज्ञान की अध्ययन विधियां- प्रायोगिक अध्ययन विधियां, निरीक्षण विधियां। सैद्धान्तिक अधिकल्प : अर्थ एवं महत्व / Psychology- Meaning, Definition, Scope, Usefulness/Application. Study Methods of Psychology- Experimental Study Methods, Observation Methods. Theoretical Concepts : meaning and importance.
- अभिप्रेरणा- अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले कारक, अभिप्रेत व्यवहार के प्रतिमान, सामाजिक अभिप्रेरक / Motivation- Factors Affecting Motivation, Model of Motivated behavior, Social Motivators.
- संवेग- सामान्य एवं जटिल संवेगात्मक अवस्थायें, संवेग एवं शारीरिक परिवर्तन, संवेग की सैद्धान्तिक विवेचना, संवेग के सिद्धान्त, संज्ञानात्मक कारक एवं संवेग / Emotions- Simple and Complex Emotional States, Emotions and Physical Changes, Theoretical Explanation of Emotions, Theories of Emotions, Cognitive Factors and Emotions.
- प्रत्यक्षीकरण एवं अवधान- प्रत्यक्षीकरण का स्वरूप, गेस्टाल्टवाद की मान्यताएं, प्रात्यक्षिक संगठन के नियम, प्रेम, अवधान का स्वरूप एवं विशेषताएं, चयनात्मक अवधान के निर्धारक / Perception and Attention- Nature of Perception, Assumptions of Gestaltism, Laws of Perceptual Organization, Love, Nature and Characteristics of Attention, Determinants of Selective Attention.
- स्मृति- स्मृति के मूल प्रक्रम, स्मृति का मापन, विस्मरण को प्रभावित करने वाले कारक, स्मृति के प्रकार / Memory- Basic Processes of Memory, Measurement of Memory, Factors Affecting Forgetting, Types of Memory.
- अधिगम (सीखना)- अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक (आयु एवं परिपक्वता), अनुबन्धन – प्राचीन एवं नैमित्तिक, प्रयत्न एवं भूल द्वारा सीखना, अन्तर्दृष्टि अधिगम, आदत का निर्माण एवं आदत को प्रभावित करने वाले कारक / Learning- Factors Affecting Learning (age and maturity), Conditioning– classical and operant, Learning by Trial and Error, Insight Learning, Formation of habit and factors affecting habit.
- व्यक्तित्व- व्यक्तित्व का स्वरूप, व्यक्तित्व के निर्धारक- (वंशानुक्रम, वातारण एवं संस्कृति), व्यक्तित्व विकास की अवस्थाएं / Personality- Nature of personality, Determinants of personality- (heredity, environment and culture), Stages of personality development.
- मनोविज्ञानिक परीक्षण- शाब्दिक एवं निष्पादन-वृद्धि परीक्षण, सामूहिक एवं व्यक्तिगत परीक्षण, परीक्षण की सावधानियां / psychological tests- verbal and performance-enhancement tests, group and individual tests, precautions of testing.
- निर्देशन- भारतीय परिवेश के अनुकूल शैक्षिक, व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत निर्देशन, उत्तर पदेश में निर्देशन सेवा की दशा सुधार के उपाय / guidance- educational, vocational and personal guidance as per Indian environment, measures to improve the condition of guidance service in Uttar Pradesh.
- असामान्य व्यवहार एवं मानसिक स्वास्थ्य- मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ, उपयोगिता एवं उपाय, मानसिक अस्वस्थता के कारण एवं निवारण, मानसिक-स्वास्थ्य रक्षा के संस्थागत उपाय, असामान्य व्यवहार की रोकथाम / abnormal behavior and mental health- meaning, utility and measures of mental health, causes and prevention of mental illness, institutional measures for mental-health protection, prevention of abnormal behavior.
- समूह तनाव- कारण एवं प्रभाव, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, धर्मवाद एवं भाषावाद से उत्पन्न तनाव का सामाजिक विश्लेषण, समूह तनाव को कम करने की दिशा में किये जा रहे प्रयास एवं अन्य उपाय / group stress- causes and effects, social analysis of stress arising from casteism, communalism, religionism and Linguisticism, efforts and other measures being taken to reduce group stress.
- उद्योग में मनोविज्ञान– प्रबन्धन का स्वरूप, कर्मचारी चयन की दशा एवं त्रुटियां, कर्मचारी चयन के मानक, कार्य विश्लेषण के मनोवैज्ञानिक आधार, उद्योग एवं मानवीय सम्बन्ध, हड़ताल एवं तालाबन्दी के कारण एवं निवारण / psychology in industry- nature of management, condition and errors of employee selection, norms/standards of employee selection, psychological basis of job/task analysis, industry and human relations, causes and prevention of strike and lockout.
इसी तरह की और पोस्ट पढ़ने के लिए https://thoughtoflearning.com/ पर क्लिक करें